×

एशियन गेम्स शुरू होने से दो दिन पहले दल से बाहर हुई मोनिका चौधरी और अनु रानी

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2018 7:08 AM GMT
एशियन गेम्स शुरू होने से दो दिन पहले दल से बाहर हुई मोनिका चौधरी और अनु रानी
X

नई दिल्ली: जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी अनु रानी और 1500 मीटर की एथलीट मोनिका चौधरी को एशियाई खेलों के दल से बाहर कर दिया गया है क्योंकि चयन समिति को उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं लगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति की ओलंपियन जी एस रंधावा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। शॉट पुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को सोमवार को एक और ट्रायल देने को कहा गया है। नवीन को शुक्रवार को रात ही जकार्ता रवाना होना था लेकिन उन्हें रुकने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें...एशियन गेम्स : नीरज चोपड़ा होंगे भारतीय ध्वजवाहक, 18 अगस्त से होगी शुरुआत

ट्रायल में संतोषजनक नहीं था प्रदर्शन- वाल्सन

एएफआई सचिव सी के वाल्सन ने कहा ,'अनु रानी और मोनिका चौधरी का चयन नहीं हुआ क्योंकि चयन की पुष्टि के लिए कराए गए ट्रायल में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था।' ये ट्रायल 15 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर कराए गए। ट्रायल में खरे उतरने वालों में पाई जंप के खिलाड़ी चेतन बी और 50 किमी पैदल चाल में संदीप कुमार, लंबी कूद में नीना पिंटू और नयना जेम्स, चक्का फेंक में संदीप कुमार , 400 मीटर बाधा दौड़ में जौना मुर्मु और 400 मीटर दौड़ में निर्मला शामिल हैं।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story