×

500वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए BCCI की खास तैयारी, जुटेंगे दिग्गज

By
Published on: 18 Sep 2016 2:08 PM GMT
500वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए BCCI की खास तैयारी, जुटेंगे दिग्गज
X

कानपुर: इंडिया के 500वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी की है। बीसीसीआई सेक्रेटरी राजीव शुक्ला ने कहा कि 12 हजार स्पेशल टी शर्ट बनवाई गई है, जो स्कूल के बच्चों, स्टाफ और दर्शकों में बांटी जाएगी। 500 किलो का लड्डू बनेगा। ग्रीनपार्क के एतिहासिक मैदान से 500 गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए रविवार को राजीव शुक्ला ने बाताया कि गर्वनर राम नाईक भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इंडियन टीम के पूर्व टेस्ट कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा। अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मो. अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली, दिलीप वेंगेस्कर, सचिन तेंदुलकर, श्रीकांत, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री समेत सभी को बुलाया गया है। एमएस धोनी इन दिनों अमेरिका में हैं, उनसे भी आग्रह किया हैl

बारिश विलेन

रविवार को हुई बारिश की वजह से शाम को इंडियन टीम प्रैक्टिस नहीं कर सकी। टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर तक नहीं निकल पाई। प्लेयर ड्रेसिंग रूम में बैठ कर बारिश का मजा लेते नजर आएl

Next Story