×

पुणे टेस्ट मैच से पहले विराट ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रहे हम

sujeetkumar
Published on: 22 Feb 2017 5:23 PM IST
पुणे टेस्ट मैच से पहले विराट ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रहे हम
X

पुणे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार (23 फरवरी) को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने दूसरी टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों से पहले तैयारी की है, वैसे ही हमारी टीम इस सीरीज के लिए भी तैयारी कर रही है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की विराट ने की तारीफ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि हम हर बार अपनी विपक्षी टीम की ताकत और कमजोरियों पर प्लान बनाते हैं, जो हमने इस बार भी किया है। मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है। इस बीच विराट ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की भी जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ आईपीएल में और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। लेकिन तब से अब तक उसकी बॉलिंग में काफी बदलाव आया है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story