×

Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट के नए 'वैभव' पर मेहरबान CM नीतीश, फोटो शेयर कर कही बड़ी बात

Vaibhav Suryavanshi: कल यानी 28 अप्रैल को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पूरे देश के दिलों को जीत लिया।

Newstrack          -         Network
Published on: 29 April 2025 2:29 PM IST (Updated on: 29 April 2025 3:07 PM IST)
Vaibhav Suryavanshi
X

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने कल यानी 28 अप्रैल को आईपीएल में इतिहास रच दिया। कल राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइम्स के बीच मुकालबले में वैभव ने 35 गेंदों में सतक बनाकर पूरे क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर अपना झंडा लहरा दिया। कल के मैच के बाद पूरे सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में सिर्फ वैभव के ही चर्चे चल रहे हैं। बिहार के समस्तीपुर जिले के 14 साल के शानदार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते नई मिशाल कायम कर दी है। इतनी कम उम्र में जिस हिसाब से उन्होने कल के मैच में जान डाली उसके बाद तो हर कोई उनका मुरीद हो गया। फिर चाहे स्टेडियम में बैठ सौरव गांगुली हो या फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो। कोई भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया।

कल के मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उन्हें फोन करके बधाई दी और उसकी कड़ी मेहनत और लाजवाब बल्लेबाजी की भी तारीफ की। नीतीश कुमार ने तो उनकी तस्वीरों के साथ पोस्ट भी शेयर किया और उन्हें सम्मान राशि देने का ऐलान भी किया है।


सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट पर लिखा, " आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।"

सम्मान राशि का किया ऐलान

इसके बाद सीएम ने आगे लिखा कि उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैंने उन्हें फोन पर बधाई दी है। बिहार के युवा क्रिकेटर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें 10 लाख रूपए सम्मान राशि भी दी जाएगी। आगे सीएम ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचने और नाम रौशन करने की आशीर्वाद दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story