शमी के पक्ष में आया ये 'क्रिकेटर', बोला- लगे आरोपों का क्रिकेट से रिश्ता नहीं
लखनऊ: पत्नी के आरोपों के बाद विवादों में आए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अनुबंध खत्म करने के बीसीसीआई के फैसले पर यूपी के खेल मंत्री और पूर्व टेस्ट क्रिकेट ओपनर चेतन चौहान ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि आरोपों का क्रिकेट से कोई सम्बन्ध नहीं है। चेतन चौहान ने कहा कि शमी पर लगे आरोपों का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है ,और उनपर अभी आरोप साबित भी नहीं हुए हैं ।
मोहम्मद शमी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और डॉमेस्टिक वॉयलेंस के संगीन आरोप लगाए हैं। कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर मामला दर्ज किया है।
चेतन चौहान ने शनिवार को कहा कि बीसीसीआई को मोहम्मद शमी के अनुबंध को नहीं रोकना चाहिए, क्योंकि इस मामले का क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है और वह अब तक दोषी नहीं पाए गए हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि बोर्ड ने शमी की पत्नी के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनका नाम रोक दिया है ।
शमी के आईपीएल खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने कहा कि शमी के दिल्ली की टीम से खेलने को लेकर जल्द फैसला करेगी।
शमी कल शुक्रवार को अपने गृह जिले यूपी के अमरोहा में थे । वो अपने परिवार से मिलने आए थे । उन्होंनें मैच फिक्सिंग या पाकिस्तान की किसी युवती के साथ संबंधों से साफ इंकार किया । वो अपनी पत्नी से सुलह की कोशिश में लगे हैं।
उनके परिवार के सदस्यों का भी कहना था कि हसीन जहां से बात की जा रही है और मामला जल्द सुलझ जाएगा। लेकिन शुक्रवार की रात ही शमी का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर कहीं चला गया ।
कोलकाता पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। इसमें शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप में आईपीसी की धारा 498 ए के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके तहत शमी और उनके परिवार के सदस्यों पर पत्नी हसीन जहां के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप है। आईपीसी की धारा 323 के तहत पत्नी को चोट पहुंचाने का आरोप है।
शमी ने लगे आरोपों पर मीडिया के सामने बयान दिया और कहा कि सभी बातें बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है। मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं। मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा। यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश हो सकती है।