×

अगला मैच खेल सकते हैं धोनी : रैना

मैच के बाद रैना ने कहा ,‘‘ उनकी कमर में जकड़न है । अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अगला मैच खेल सकते हैं ।’’

Roshni Khan
Published on: 18 April 2019 12:45 PM IST
अगला मैच खेल सकते हैं धोनी : रैना
X

हैदराबाद: कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगला मैच खेल सकते हैं जो पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से मिली हार में टीम का हिस्सा नहीं थे ।

ये भी देखें:अमरोहा: बीजेपी सांसद ने बुर्के में फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप, बीएसपी ने किया पलटवार

धोनी कमर के दर्द की वजह से पिछली मैच नहीं खेले और रैना ने कप्तानी की थी ।

मैच के बाद रैना ने कहा ,‘‘ उनकी कमर में जकड़न है । अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और अगला मैच खेल सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा कि यह हार टीम के लिये खतरे की घंटी थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह अच्छी खतरे की घंटी थी ।’’

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी जिसे सनराइजर्स ने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।

रैना ने कहा ,‘‘ हमने अच्छा स्कोर नहीं बनाया और विकेट गंवाते रहे । हमने बीच में कई विकेट गंवा दिये जिससे मैच हाथ से निकल गया । हमें बड़ी साझेदारियां बनानी चाहिये थी । हम 30 रन पीछे रह गए ।’’

ये भी देखें:गठबंधन प्रत्याशी के वोट मांगते हुए फोटो वायरल करना सरकारी कर्मचारी को पड़ा भारी

मैन आफ द मैच डेविड वार्नर ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा ,‘‘ यहां दर्शक भारी तादाद में हमारा समर्थन कर रहे थे । यह अद्भुत था । मैं अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं ।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story