फीफा सेमीफाइनल : आज फ्रांस-बेल्जियम के बीच मुकाबला , कांटे की टक्कर को तैयार
सेंट पीटर्सबर्ग : भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में आज फ्रांस-बेल्जियम के बीच होने वाले मुकाबले के लिए इधर दर्शक सांस थामें बैठे हैं तो उधर दोनों टीम तैयार है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मथिल्डे मंगलवार को यहां फीफा विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें .....फीफा विश्व कप: पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने मारी बाजी
फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर देसचैंप्स ने कहा है कि फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ उनकी टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि टीम के खिलाड़ियों में अभी तक के प्रदर्शन से बेहतर करने की काबिलियत है। फ्रांस ने देसचैंप्स की कप्तानी में ही 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था।
यह भी पढ़ें .....FIFA World Cup : फ्रांस की दावेदारी बरकरार , उरुग्वे के डिफेंस को तोड़ कर सेमीफाइनल में
फ्रांस 2006 के बाद पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है। वहीं, बेल्जियम 1986 के बाद पहली बार सेमीफाइनल खेलेगा। 73 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर दोनों टीम में बेल्जियम 30 और फ्रांस 24 बार जीतने में सफल रहा है। 19 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं।