TRENDING TAGS :
26 साल की हुई भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधना, जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी खास बाते
स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधना आज 26 साल की हो गई हैं। आईए स्मृति के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बाते जानते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज सोमवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। स्मृति तकरीबन पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बतौर बल्लेबाज कई उपलब्धिया हासिल की हैं और महिला क्रिकेट को अलग मुकाम पर ले गई। भारत क्रिकेट प्रेमियों का देश है, यहाँ क्रिकेट को सिर्फ देखा नहीं जिया जाता है। मगर अकसर पुरुष क्रिकेटरों के बीच महिला क्रिकेट की चमक फीकी पर जाती है। हालाँकि, पिछले कुछ सालों में इसमें बदलाव आया है और इस बदलाव को लाने में स्मृति का भी योगदान हैं।
भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया
स्मृति का जन्म आज ही के दिन 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। स्मृति के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना हैं और माँ का नाम स्मिता मंधाना है। माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी हैं, जिनका नाम श्रवण। भाई श्रवण को ही देखकर स्मृति को क्रिकेट का जुनून चढ़ा। उनका भाई अंडर 15 टीम में खेलता था। जिसे देखकर स्मृति ने भी क्रिकेट खेलने का फैसला किया, जिसमें उनके परिवार का भरपूर साथ मिला। स्मृति में क्रिकेट का जुनून कुछ यूं था कि महज 11 साल की उम्र में स्मृति मंधाना का अंडर 19 टीम में चयन हो गया।
स्मृति ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और फिर साल 2013 में उन्हें पहली बार भारत की तरफ से अंतरराष्टीय मैच खेला। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू करने का मौका मिला, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 36 गेंदों में 39 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके भी लगाए थे। टी20 सीरीज के तुरंत बाद बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्हें वनडे डेब्यू करने का भी मौका मिला। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने टेस्ट डेब्यू के दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने भारत के लिए अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 46 की औसत से 325 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने भारत की ओर से 74 वनडे मैचों 2892 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक और 5 शतक लगाए। वहीं उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 87 मैचों में 2033 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
स्मृति की फैन फॉलोइंग बाकी किसी महिला क्रिकेटर से काफी अधिक हैं। उन्हें नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक की काफी भरमार है, सिर्फ इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।