×

जानिए क्यों आईसीसी ने कोहली के ऊपर लगाया जुर्माना ?

आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अंपायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील की थी।

SK Gautam
Published on: 23 Jun 2019 7:15 PM IST
जानिए क्यों आईसीसी ने कोहली के ऊपर लगाया जुर्माना ?
X
iic-virat-charge

साउथेम्प्टन : आईसीसी के मुताबिक किसी इंटरनेशनल मैच में अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर कोहली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। हालांकि कोहली ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है। इसी कारण इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

icc-virat-charge

ये भी देखें : जानिए पुलिस हिरासत में ऐसा क्या हुआ, मर्डर के आरोपी ने कर लिया सुसाइड?

आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेवल 1 का दोषी पाया गया है। कोहली शनिवार को अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबला खेल रहे थे। इस मैच को भारत ने 11 रनों से जीता।

ये भी देखें : डीसीएम और वैन की टक्कर में मां-बेटे समेत एक महिला की मौत

आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अंपायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील की थी।

अफगानिस्तान के उलटफेर से बाल-बाल बचा भारत, ये रहे मैच के टर्निंग पॉइंट

ये भी देखें : राजस्थान: बाड़मेर में पंडाल गिरने से 12 की मौत, 24 लोग घायल

इसके अलावा आईसीसी ने इस घटना को लेकर कोहली के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है। सितंबर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से कोहली की यह दूसरी गलती है।

कोहली के खाते में अब दो डीमेरिट अंक हैं। एक अंक उन्हें जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच के दौरान मिला था। अंपायर से कोहली की बहस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मजे लिए हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story