×

ICC WorldCup2019: Virat Kohli और Harry Kane ने साथ में खेला Cricket

भारतीय टीम ICC WorldCup 2019 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बना हुआ है| भारतीय टीम ने सेमीफाइनल्स में भी अपनी जगह बना ली है | इस बार 12वां वर्ल्ड कप है जो इंग्लैंड में खेला जा रहा है|

Aditya Mishra
Published on: 6 July 2019 10:25 AM GMT
ICC WorldCup2019: Virat Kohli और Harry Kane ने साथ में खेला Cricket
X

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ICC WorldCup 2019 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बना हुआ है| भारतीय टीम ने सेमीफाइनल्स में भी अपनी जगह बना ली है | इस बार 12वां वर्ल्ड कप है जो इंग्लैंड में खेला जा रहा है| इस मौके पर फुटबॉल टीम के “गोल्डन बूट” विजेता हैरी केन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी|

आपको बता दें, भारतीय फुटबॉल टीम कभी “फीफा वर्ल्ड कप” नहीं जीत पाई है| फुटबॉल विश्व कप में पिछली गर्मियों में केन छह गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे जिससे उन्होंने गोल्डन बूट जीता था और टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर चौथे स्थान पर रही थी |

इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप में दोनों सितारे एक दूसरे से मिले और केन ने कोहली के खिलाफ बल्लेबाजी की और फिर भारतीय कप्तान विराट को गेंदबाजी भी की| केन ने ट्वीट किया, ‘‘हाल में लार्ड्स में विराट कोहली के साथ कुछ बेहतरीन समय बिताया। अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हैं तो इस मैच को छोड़कर उन्हें विश्वकप के बचे हुए मैचों के लिये शुभकामनायें दीं।’’

यह भी पढ़ें.... WorldCup2019: IndiavsSrilanka इस टीम संयोजन के साथ उतर सकती है Srilanka

“गोल्डन बूट” विजेता हैरी केन ने कहा, ‘‘विराट शानदार खिलाड़ी हैं। दबाव वाली परिस्थितियों में आप किस तरह के खिलाड़ी हो, इसमें खेल से पता चल जाता है। वह बार बार ऐसी स्थिति से गुजरता है।’’ उन्होंने अपनी मुलाकात की वीडियो भी शेयर की।

कोहली ने केन को जवाब देते हुए कहा, ‘‘मुझे फुटबॉल पसंद है। हम एक दिन इसके बारे में ही बात कर रहे थे। हर क्रिकेट टीम अपने वॉर्म अप के लिये फुटबॉल खेलती है। शर्तिया कह सकता हूं कोई भी फुटबाल टीम इसके लिये क्रिकेट नहीं खेलती है।’’ खेलने के बाद भारतीय स्टार ने कहा, ‘‘वह क्रिकेट में काफी बेहतर है, इतना मैं फुटबाल में नहीं हूं।’’

आपको बता दें आज श्रीलंका और इंडिया के बीच 44वां मैच खेला जायेगा जो हेडिंग्ले, लीड्स में होगा| इस मैच में भारतीय टीम का जीतने का प्रतिशत 87 वहीँ श्रीलंका का 13 है|

देखें वीडियो:

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story