भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, हार्दिक पंड्या की कप्तानी की अग्निपरीक्षा
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही देर में पहला वनडे मुकाबला शुरू होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही देर में पहला वनडे मुकाबला शुरू होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना दम दिखाएगी।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी की अग्निपरीक्षा:
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज एक बार फिर दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। पंड्या वानखेड़े के मैदान पर टीम के कप्तान के रूप में उतरेंगे। मुंबई इंडिंयस के लिए इस मैदान पर उन्होंने खूब खेला है। ऐसे में आज जब वो पहली बार वनडे कप्तान के रूप में उतरेंगे तो उनपर जिम्मेदारी कुछ ज्यादा होगी। इस साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा।
Also Read
कोहली से फिर रहेगी उम्मीद:
रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज़ की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का सारा दारोमदार एक बार फिर विराट कोहली के इर्द-गिर्द ही रहेगा। कोहली इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा का सामना कैसे करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। ऑस्ट्रेलिया के वनडे में सर्वाधिक शतक मारने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा