TRENDING TAGS :
IND vs SA: भारत को पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन मिली पराजय, रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार दर्ज हुई शर्मनाक हार
IND vs SA: सेंचुरियन में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच के पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने बेहद ही शर्मनाक ढंग से गवा दिया है
IND vs SA: सेंचुरियन में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच के पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने बेहद ही शर्मनाक ढंग से गवा दिया है। टीम को बड़ी बेइज्जती वाली हार मिली है। जिस पर कोई भी भारतीय फैन चर्चा तक नहीं करना चाहेगा। क्योंकि साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से पराजित कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को धूल चटाई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार इतनी बड़ी हार भारत को टेस्ट मैच में मिली है।
पहले टेस्ट में भारत को मिली करारी हार
आपको बताते चलें कि इस मैच का टॉस भी भारत के पक्ष में नहीं गिरा था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। अपनी पहली पारी में टीम इंडिया केवल 245 रन बना सकी और ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी जरूर खेली थी। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर भारत की पारी को समाप्त किया था।
फिर साउथ अफ्रीका की पहली पारी शुरू हुई और टीम की ओर से डीन एल्गर ने शानदार 185 रनों की पारी खेली। इस मैच में मार्को जैनसेन ने भी 84 रनों का कंट्रीब्यूट अपनी टीम को दिया। लेकिन, जसप्रीत बुमराह के शानदार 04 विकेट वाले स्पेल ने साउथ अफ्रीका की पारी को आखिरकार ऑल आउट किया। मगर दक्षिण अफ्रीका ने यहां तक आते-आते 408 रन बना लिए थे। इसी के साथ साउथ अफ्रीका के पास 163 रनों की लीड भी हो गई थी।
मगर भारत की दूसरी पारी भी पहली पारी से कुछ ज्यादा विपरीत नहीं रही। विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। मगर शुभमन गिल भी केवल 26 रन ही बना सके थे, जबकि विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेल टीम को मैच में बनाए रखा। मगर अन्य तमाम बल्लेबाजों ने फैंस को पूरी तरीके से निराश कर दिया। साउथ अफ्रीका ने भारत की दूसरी पारी को केवल 131 रनों पर ऑल आउट कर, इस मैच को एक पारी तथा 32 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीन एल्गर को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।