TRENDING TAGS :
IND vs SA T20: युवा खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें, दमदार प्रदर्शन से मजबूत होगी वर्ल्ड कप की दावेदारी
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं की निगाहें इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी।
IND vs SA T20: आईपीएल (IPL) के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच गुरुवार को पांच टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium in Delhi) में खेला जाएगा। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है जिन्होंने हाल में हुए आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) की शानदार कप्तानी की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं की निगाहें इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी। इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जल्द खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में दावेदारी मजबूत हो जाएगी। ऐसे में टीम के युवा खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
टॉप ऑर्डर में राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में न होने के कारण टॉप ऑर्डर में कप्तान केएल राहुल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। आईपीएल के दौरान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने छह सौ से अधिक रन बनाए थे। ऐसे में टीम इंडिया को राहुल से काफी उम्मीदें हैं। राहुल के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। आईपीएल के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के पास बेहतर प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने का बड़ा मौका है।
श्रेयस और पंत को प्रदर्शन सुधारने का मौका
श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है। वैसे दीपक हुड्डा भी नंबर तीन पर मजबूत दावेदार हैं क्योंकि उन्होंने इस पोजीशन पर खेलते हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। आईपीएल में दिल्ली की टीम की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत पर भी सबकी निगाहें होंगी। पंत भी आईपीएल में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। कई मौकों पर वे लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए। ऐसे में उन्हें भी अपना प्रदर्शन सुधारने का बड़ा मौका मिलेगा।
कार्तिक और पंड्या होंगे महत्वपूर्ण
टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है। कार्तिक ने आईपीएल में आरसीबी के विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंत को विकेटकीपर के रूप में शामिल करने पर भी दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी हाल में बल्लेबाज के रूप में कार्तिक को मौका देने की वकालत की थी। कार्तिक ने आईपीएल में आरसीबी को कई फंसे हुए मैचों में जीत दिलाई थी। उन्होंने फिनिशर की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया था और विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की थी।
कार्तिक के साथ ही हार्दिक पंड्या भी मैच फिनिशर के रूप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात की टीम की शानदार कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में पहली बार ही गुजरात की टीम आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हुई थी। फाइनल मुकाबले में भी पंड्या ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में पंड्या टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
गेंदबाजी में इन पर होंगी निगाहें
तेज गेंदबाजी में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। हर्षल पटेल को डेथ ओवर्स का विशेषज्ञ माना जाता रहा है। आवेश खान टीम के तीसरे दिन का तेज गेंदबाज हो सकते हैं। अगर वे कामयाब नहीं हुए तो अर्शदीप और इमरान मलिक को बड़ा मौका मिल सकता है।
यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी पर भी सबकी निगाहें होंगी। अब यह देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया की ओर से कितने तेज गेंदबाजों और स्पिनर को मौका मिलता है। अक्षर पटेल भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। रवि बिश्नोई का भी टीम में चयन किया गया है मगर यह देखने वाली बात होगी कि उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका देगा कड़ी चुनौती
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम में क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर और एडेन मार्कराम की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। डिकॉक और मिलन ने आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया पर सबकी निगाहें होंगी।
दक्षिण अफ्रीका की स्पिन गेंदबाजी भी काफी मजबूत है। इस मोर्चे पर केशव महाराज और तबरेज शम्सी बड़ी भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में काफी मजबूत टीम उतारी है और दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।