×

एडिलेड में इंडिया ने मनाया REPUBLIC DAY, 37 रन से जीता पहला T-20

Newstrack
Published on: 26 Jan 2016 10:16 AM GMT
एडिलेड में इंडिया ने मनाया REPUBLIC DAY, 37 रन से जीता पहला T-20
X

एडिलेड: टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर विदेशी सरजमीं पर रिपब्लिक डे मनाया। 189 रन के टारेगट का पीछा करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 19.3 ओवर में 151 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब इंडियन बॉलर रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए और डेब्यू मैच को यादगार बना दिया। वहीं, आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को भी 2-2 विकेट मिले। आशीष नेहरा की झोली में भी एक विकेट आया। विराट कोहली को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने नाबाद 90 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से टी-20 करियर की 10वीं फिफ्टी पूरी की। सुरैश रैना ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने महज 20 गेंदों में 31 ठोक दिए। हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला इस बार नहीं चल पाया। वो पांच रन बनाकर शेन वॉटसन का शिकार हो गए। इससे पहले वनडे सीरीज में भारत को 4-1 से करारी शिकस्त मिली है।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, मैच की कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 5643,5641,5640,5639,5638,5637,5636,5635,5634,5632,5631,5630,5629,5627,5626" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Newstrack

Newstrack

Next Story