×

7 विकेट से दूसरा वनडे जीता ऑस्ट्रेलिया, रोहित के शतक पर फिर फिरा पानी

Newstrack
Published on: 15 Jan 2016 5:21 AM GMT
7 विकेट से दूसरा वनडे जीता ऑस्ट्रेलिया, रोहित के शतक पर फिर फिरा पानी
X

ब्रिस्बेन. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 309 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 49 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पहले विकेट के लिए फिंच और मॉर्श की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के लिए 145 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज 71 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन फिंच का विकेट जहां स्पिनर जडेजा को मिला तो वहीं मार्श को इशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 46 रन की पारी खेली। बाकी बचा काम जॉर्ज बैली ने पूरा कर दिया। 58 गेंदों में नाबाद 76 रन जड़कर टीम को सीरीज में 2-0 से आगे कर दिया।

गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया को एक बार फिर जीत नसीब नहीं हुई। इससे पहले टीम ने 18 जनवरी, 2004 में कंगारुओं के खिलाफ 303/4 रन बनाए थे।इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे।

रोहित के शतक पर फिरा पानी

* दूसरे वनडे में भी बेकार गया रोहित का शतक।

* रोहित शर्मा ने बनाए 127 गेंदों में 124 रन।

* जेम्स फॉल्कनर ने किया रोहित शर्मा को रन आउट।

* इस पारी के दौरान रोहित ने जड़े 11 चौके और 3 छक्के।

* रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेटा रहा 97.63 का।

* रोहित शर्मा का ये सीरीज में लगातार दूसरा शतक है।

* 112 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के जड़कर पूरा किया था शतक।

* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का ये 5वां शतक है।

* इस ग्राउंड पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का ये हाईएस्ट स्कोर है।

* रोहित से पहले 18 जनवरी, 2004 में वीवीएस लक्ष्मण ने बनाए थे नाबाद 103 रन।

* इससे पहले रोहित ने 61 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद पूरी की थी हाफ सेंचुरी।

* ये उनके वनडे करियर की 28वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी हाफ सेंचुरी थी।

कैसा रहा विराट का प्रदर्शन?

* विराट कोहली ने 60 गेंदों में करियर की 36वीं हाफ सेंचुरी लगाई।

* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये विराट की चौथी फिफ्टी थी ।

* 59 रन की पारी के दौरान विराट ने चार चौके भी जड़े।

खामोश रहा धवन-धोनी का बल्ला, शतक से चूके रहाणे

*सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का दूसरे वनडे में भी बल्ला नहीं चला।

* धवन 6 रन बनाकर पेरिस का शिकार हो गए।

* कप्तान धोनी भी नहीं कर पाए कुछ खास

* 11 रन बनाकर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।

* 80 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए रहाणे।

क्या हुए थे टीमों में बदलाव?

धोनी ने टीम में एक बदलाव करते हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को शामिल किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे। वॉर्नर की जगह शॉन मार्श, हेजलवुड की जगह रिचर्डसन और मिशेल मार्श की जगह जॉन हेस्टिंग्स को जगह दी थी।

Newstrack

Newstrack

Next Story