भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका

IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका
Follow us on

IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी। टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना दम दिखाएगी। मुंबई में होने वाले पहले वनडे में कई रिकॉर्ड दोनों टीमों के खिलाड़ियों के निशाने पर होंगे....

शुभमन गिल के पास 1000 रन बनाने का मौका:

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल आज के मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस साल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके पास इस सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। गिल ने इस साल तीसरे ही महीने में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब तक 900 से अधिक रन बना लिए हैं। अब उनके पास आज के मैच में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का बड़ा मौका हैं। इस साल अब तक वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 14 मैच में 923 रन हैं।

कोहली-रोहित कर सकते हैं 200 चौकों का आंकड़ा पार:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने खूब रिकॉर्ड बनाए थे। इसमें सबसे अधिक रन से लेकर शतक और बॉउंड्री का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही हैं। सचिन ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में 330 चौके जड़े थे। इस मामले में अन्य भारतीय खिलाड़ी अभी बहुत दूर हैं। लेकिन इस सीरीज में कोहली-रोहित के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 200 चौकों का आंकड़ा पार करने का अच्छा मौका हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस समय विराट के नाम 185 और रोहित ने 178 चौके हैं।  

सचिन का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के वनडे में सर्वाधिक शतक मारने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उनके 70 पारियों में 9 शतक हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर कोहली और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के 41 पारियों में 8 शतक हैं। जबकि रोहित ने 40 पारियों में 8 शतक लगाए हैं।