TRENDING TAGS :
रांची टेस्ट: पुजारा ने ठोकी डबल सेंचुरी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/2
रांची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। कंगारुओं को दोनों ही झटके रवींद्र जडेजा ने दिए। इससे पहले भारत ने पारी 603/9 पर घोषित की थी। चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंद खेलते हुए 202 रन बनाए। ये उनके करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी है और पांचवां 150 से ज्यादा है।
वहीं साहा ने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया। चेतेश्वर पुजारा और साहा के बीच 7वें विकेट के लिउ 199 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप रही। इससे पहले मेहमान टीम की पूरी टीम पहली पारी में 451 रन पर आउट हो गई थी।
मैच के तीसरे दिन पुजारा ने 11वीं शानदार टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। यह इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से पहला शतक है। पुजारा ने 214 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 14 चौके भी लगाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है।
दूसरे दिन टूटा था मैक्सवेल का बल्ला
दूसरे दिन मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल का बल्ला टूट गया। उमेश यादव के ओवर की गेंद मैक्सवेल के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी और बल्ला टूट गया। बल्ला टूटने के बावजूद मैक्सवेल ने 180 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। हालांकि शतक के बाद वो अपने स्कोर में सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर मैक्सवेल 104 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले कप्तान स्मिथ के साथ मैक्सवेल ने पांचवें विकेट लिए 191 रन की पार्टनरशिप की थी।