TRENDING TAGS :
रांची टेस्ट: भारत पहली पारी में 1 विकेट पर 120 रन, राहुल 67 रन बना कर आउट
रांची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिये थे। खेल खत्म होने के समय मुरली विजय 42 और सीए पुजारा 10 रन बना कर क्रीज पर थे। राहुल 67 रन बना कर आउट हो चुके थे। भारत का पहला विकेट 91 रन के स्कोर पर गिरा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 451 रन पर ऑल आउट हो गई थी । कप्तान स्टीव स्मिथ ने 178 नाबाद और ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा सबसे कामयाब बॉलर साबित हुए। उन्होंने 5 विकेट निकाले। उन्होंने वॉर्नर, मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस और ओकीफे को आउट किया।
मैक्सवेल का टूटा बल्ला
दूसरे दिन मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल का बल्ला टूट गया। उमेश यादव के ओवर की गेंद मैक्सवेल के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी और बल्ला टूट गया। इससे पहले मैच के पहले दिन स्टम्प्स होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 299 रन बना लिए थे।
बल्ला टूटने के बावजूद मैक्सवेल ने 180 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। हालांकि शतक के बाद वो अपने स्कोर में सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर मैक्सवेल 104 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले कप्तान स्मिथ के साथ मैक्सवेल ने पांचवें विकेट लिए 191 रन की पार्टनरशिप की। मैक्सवेल के बाद 37 रन बनाकर मैथ्यू वेड पवेलियन लौटे।
कैसा रहा था पहले दिन का खेल ?
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला शुरुआत में सही साबित नहीं हुआ। महज 89 रन पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 51 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 159* रन जोड़े और विकेटों के पतझड़ पर लगाम लगाई।