×

तीरंदाजी में बोम्‍बायला का शानदार प्रदर्शन, पहुंची अंतिम 16 में

बोम्‍बायला ने करीब पौन घंटे के अंतराल में दो मुकाबले खेले। पहले उन्‍होंने ऑस्ट्रिया की तीरंदाज बाल्‍दाउफ लॉरेंस को हराने के बाद चीनी ताइपेई की लिन शिह चिया को 27-24,27-24, 26-27 और 28-26 से जीत दर्ज की। मंगलवार को भारत के अतनु दास ने भी 1/8 एलिमिनेशन राउंड में स्‍थान बनाते हुए तीरंदाजी में भारत की पदक की उम्‍मीदों को बरकरार रखा था। बोम्‍बायला देवी का अगला मुकाबला गुरुवार शाम 5.56 बजे होगा।

priyankajoshi
Published on: 10 Aug 2016 3:22 PM GMT
तीरंदाजी में बोम्‍बायला का शानदार प्रदर्शन, पहुंची अंतिम 16 में
X

रियो डि जेनेरियो : महिला तीरंदाजी एकल वर्ग में भारत की बोम्‍बायला देवी ने 1/8 एलिमिनेशन राउंड में अपनी जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

चौथे सेट में जीत हासिल

-शानदार फॉर्म में चल रहीं बोम्‍बायला ने पहले दो सेट में जीत हासिल की, लेकिन तीसरा सेट उन्‍हें गंवाना पड़ा।

-बहरहाल, चौथे सेट में जीत हासिल करते हुए बोम्‍बायला ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

-इससे पहले, बोम्‍बायला ने ऑस्ट्रियाई तीरंदाज के खिलाफ मुकाबला 24-27, 28-23, 27-23 और 26-24 से जीता था।

गुरुवार को होगा अगला मुकाबला

-बोम्‍बायला ने करीब पौन घंटे के अंतराल में दो मुकाबले खेले।

-पहले उन्‍होंने ऑस्ट्रिया की तीरंदाज बाल्‍दाउफ लॉरेंस को हराने के बाद चीनी ताइपेई की लिन शिह चिया को 27-24,27-24, 26-27 और 28-26 से जीत दर्ज की।

-मंगलवार को भारत के अतनु दास ने भी 1/8 एलिमिनेशन राउंड में स्‍थान बनाते हुए तीरंदाजी में भारत की पदक की उम्‍मीदों को बरकरार रखा था।

-बोम्‍बायला देवी का अगला मुकाबला गुरुवार शाम 5.56 बजे होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story