×

आईपीएल -13ः मिड सीज़न ट्रान्सफर में बदल जायेंगी टीमें, यहां देखें लिस्ट

आईपीएल का मिड सीजन ट्रांसफर विंडो तभी शुरु होगा जब सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी होंगी। वही खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने ट्रांसफर के समय अपनी टीम के लिए 2 से ज्यादा मैच ना खेले हों।.किसी भी प्लेयर का ट्रांसफर उसकी परमिशन के बाद ही होगा

Newstrack
Published on: 17 Oct 2020 12:28 PM GMT
आईपीएल -13ः मिड सीज़न ट्रान्सफर में बदल जायेंगी टीमें, यहां देखें लिस्ट
X
IPL-13 teams to be converted into mid-season transfer, see list here

आईपीएल का 13वां सीजन अभी तक काफी सफल रहा है। इस सीजन कुछ टीमों को छोड़कर बाकी सबका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वे एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आईपीएल 2020 का आधा सफर कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है और उसके बाद मिड सीजन ट्रांसफर विंडो खुल जाएगा। जो टीमें अभी तक अपना सही कॉम्बिनेशन नहीं बना पाई हैं वो मिड सीजन ट्रांसफर के जरिए अपनी टीम का बैलेंस सही कर सकती हैं। कई टीमों का कॉम्बिनेशन काफी बढ़िया है और शायद इसी वजह से वो ज्यादा बदलाव ना करें लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें इस मिड सीजन ट्रांसफर विंडो की सख्त जरुरत हैं और वो कई प्लेयर्स को ट्रांसफर कर सकती हैं। ये टीमें इस ट्रांसफर के जरिए अपनी टीम को बेहतर बना सकती हैं। इस लिस्ट में कई प्रमुख टीमें हैं।

आईपीएल का मिड सीजन ट्रांसफर विंडो तभी शुरु होगा जब सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी होंगी। वही खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने ट्रांसफर के समय अपनी टीम के लिए 2 से ज्यादा मैच ना खेले हों।.किसी भी प्लेयर का ट्रांसफर उसकी परमिशन के बाद ही होगा

मिड सीजन ट्रांसफर के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की लिस्ट

किंग्स इलेवन पंजाब

अर्शदीप सिंह, दर्शन नालखंडे, कृष्णप्पा गौतम, हार्डोस विल्जोएन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, जगदीशा सुचित, मंदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हुडा, ईशान पोरे, क्रिस जॉर्डन, प्रभसिमरन सिंह और तजिंदर सिंह।

राजस्थान रॉयल्स

मयंक मारकंडे, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रु टाई, आकाश सिंह, अनुज रावत और यशस्वी जायसवाल।

सनराइजर्स हैदराबाद

बेसिल थंपी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शाहबाज अहमद, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बावनका संदीप, फेबियन एलेन और संजय यादव।

चेन्नई सुपर किंग्स

के एम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायन जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आर साईं किशोर और जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइट राइडर्स

प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, निखिल नाइक और अली खान।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु

गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे और एडम जैम्पा।

दिल्ली कैपिटल्स

अजिंक्य रहाणे, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, संदीप लामिचाने, एलेक्स कैरी, ललित यादव, डेनियल सैम्स, तुषार देशपांडे और मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस

आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफेन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनेघन, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और प्रिंस बलवंत राय।

Newstrack

Newstrack

Next Story