×

IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की सूची, ऑक्शन से पहले मालामाल हुए ये प्लेयर्स

IPL 2022 Latest Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत अप्रैल में हो सकती है, इससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 22 Jan 2022 10:52 AM IST (Updated on: 22 Jan 2022 11:29 AM IST)
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की सूची, ऑक्शन से पहले मालामाल हुए ये प्लेयर्स
X

हार्दिक पांड्या- केएल राहुल (फोटो साभार- ट्विटर) 

IPL 2022 Latest Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत अप्रैल में हो सकती है, इससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पुरानी आईपीएल टीमों ने तो 30 नवंबर को ही रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया था, जबकि अब दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ ने भी अपने ड्राफ्ट में शामिल 3 खिलाड़ियों के साथ-साथ अगले सीजन के कप्तानों का भी एलान कर दिया है। बता दें कि अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तो लखनऊ की टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम अहमदाबाद की ओर से कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ में रिटेन किया गया है जबकि इसके अलावा यह टीम अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए देगी। वहीं, बात करें IPL टीम लखनऊ की तो लखनऊ ने भारतीय सलामी बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए देगी। जबकि मार्कस स्टोयनिस को 9 करोड़ और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 4 करोड़ रुपए में रिटेन हुए हैं।

इन खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ भारी इजाफा

बता दें कि आईपीएल का यह सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार कुछ खिलाड़ी IPL 2022 के पहले ही मालामाल हो गए हैं। चेन्नई ने रवींद्र जडेजा की सैलरी 7 करोड़ से बढ़ाकर 16 करोड़ रुपये कर दी है। जबकि जडेजा के अलावा युवा भारतीय विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में रिटेन किया है। इस सीजन में भी पंत ही टीम की मेजबानी करेंगे।

वहीं आईपीएल का यह सीजन खेलने के लिए केएल राहुल (17 करोड़) को 6 करोड़ रुपये अधिक दिए जाएंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, युवा ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़, वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़, यशस्वी जयसवाल को 4 करोड़, अब्दुल समद को 4 करोड़ और उमरान मलिक को भी 4 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या और राशिद खान की भी सैलरी में इजाफा हुआ है।

खबरें हैं कि फरवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction) कराया जा सकता है। इसमें भी कई खिलाड़ियों को फायदा होने का अनुमान है। कहा जा रहा है कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें पुराने सीजन से ज्यादा सैलरी दी जा सकती है।

पुरानी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (IPL 2022 Retained Players List by Team)

आईपीएल टीम

रिटेन किए गए खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स

रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्किया

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स

आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक

इन देशों के खिलाड़ी नीलामी में शामिल

आपको बता दें कि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बावे, भूटान, नीमिबिया, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, यूएसए, स्कॉटलैंड, यूएई देशों के खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story