×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के टॉप 5 ऑलराउंडर, एक के नाम से घबरा जाएंगे विराट कोहली!

IPL 2024 Top 5 All Rounders: इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से कुछ शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन देखने को मिले हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 6 March 2024 3:11 PM IST
IPL 2024 Top 05 All-Rounders in IPL History
X

IPL 2024 Top 05 All-Rounders in IPL History (photo. Social Media)

IPL 2024 Top 5 All Rounders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से कुछ शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन देखने को मिले हैं। जो ऑलराउंडर अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग भी कर सकते हैं। वे किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए भारी संपत्ति से कम नहीं होते। टी20 क्रिकेट जैसे उच्च स्कोरिंग प्रारूप में, जो खिलाड़ी सभी विभागों में योगदान दे सकते हैं। उनका वजन सोने के बराबर है। असल में विश्व भर के कई बड़े ऑलराउंडरों को आईपीएल से ही पहचान मिली है।

इस ब्लॉग आर्टिकल में हम पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल की शोभा बढ़ाने वाले कुछ बेहतरीन ऑलराउंडरों पर नजर डालेंगे। इन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रभाव डाला है और इन्हें आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है। इन तमाम दिग्गज ऑलराउंडरों के लिए हर आईपीएल फ्रेंचाइजी तरसती भी होगी।

05.) कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

वेस्टइंडीज की सुपर पावर कहे जाने वाले कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इस सूची में 5वें स्थान पर स्थित हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल की परिभाषा ही बदल कर रख दी। वर्ष 2010 के आईपीएल में एमआई की टीम ने उनको खरीद कर सबसे बड़ा दांव चला था। क्योंकि वेस्टइंडीज का यह विस्फोटक खिलाड़ी मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध थे। जब भी मुंबई को इनकी जरूरत पड़ती थी, तो यह अपनी कारगर भूमिका निभाते थे।

गेंद और बल्ले के अलावा कीरोन पोलार्ड फील्डिंग में भी जबरदस्त थे, लॉन्ग उन व स्टेड पर खड़े होकर 10 फीट के कैच भी उन्होंने बड़ी आसानी से लिए थे। इसके अलावा टीम को निर्णायक मैचों में बड़ी पारी के साथ इन्होंने कई बार सफलता दिलाई। आंकड़ों की बात करें तो 189 आईपीएल मैचों में उन्होंने बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इस टीम के लिए 3412 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 218 चौके और 223 छक्के भी आए। वहीं इस कालखंड में उनके नाम 69 विकेट भी रहे थे।

04.) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार वेस्टइंडीज के एक अन्य दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर उनके नाम 150 विकेट से भी अधिक विकेट हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रावो किसी तुर्क के इक्के से कम नहीं थे। टीम में ब्रावो के होते हुए, आईपीएल के 5 से ज्यादा फाइनल खेले और तीन फाइनल मुकाबलों में जीत भी दर्ज की। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ड्वेन ब्रावो ने खुद को और भी अधिक निखारा।

बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने टीम के लिए सर्वोच्च योगदान भी दिया। अपने 161 आईपीएल मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भी उनके नाम 1560 रन रहे। इसके अलावा आईपीएल में विकेट की बात करें, तो उन्होंने कुल 183 विकेट लिए थे। हालांकि 2022 के आईपीएल सीजन में मुंबई के खिलाफ हुए आखिरी मैच के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया। उनकी कमी आज भी सीएसके की टीम महसूस करती होगी।

03.) रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)

इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के एक शानदार ऑलराउंड शामिल हैं। जिन्हें सर जडेजा के नाम से पुकारा जाता है। हालांकि रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय से खेलने आ रहे हैं। उन्होंने इस टीम को 2023 के आईपीएल फाइनल में आखिरी 02 बॉल पर 6 तथा 4 लगाकर जीत दिलाई। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी भावुक होकर उन्हें गोद में उठने लगे। यह शायद रवीन्द्र जडेजा के लिए आईपीएल का सबसे बेस्ट मोमेंट होगा।

रवीन्द्र जड़ेजा ने आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज किया था। लेकिन, बाद में वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो कुल 223 मैचों में मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2692 रन बनाया हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 193 चौक और 99 छक्के भी देखने को मिले। उन्होंने आईपीएल में कुल 152 विकेट लिया हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक बार फाइव विकेट हॉल भी पूरा किया है। इस क्रिकेटर की काबिलियत को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स जडेजा को आज तक रिलीज नहीं कर पाई।

02.) आंद्रे रसेल (Andre Russell)

आईपीएल में बेहद लंबा अनुभव रखने वाले वेस्टइंडीज के एक अन्य दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी काबिलियत के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई सारे मैच खेले। लेकिन उन्हें पहचान केकेआर की ओर से खेलते हुए ही मिली। एक आईपीएल सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इतनी धुलाई की, जिसे देखने के बाद विराट कोहली भी परेशान होने लगे। उनको इस खिलाड़ी के लिए अलग से प्लानिंग करनी पड़ती है।

आईपीएल में कई सारी टीमों के साथ खेलने के बाद उन्होंने 112 आईपीएल मैचों में कुल 2262 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 कर रहा। आईपीएल में उनके 150 चौकों के साथ कुल 193 छक्के भी हैं। 112 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 96 विकेट के लिए। इस दौरान उनके नाम एक फाइव विकेट हॉल भी है। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था। उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हर टीम उनको खुद के सक्वाड में शामिल करना चाहती है।

01.) शेन वॉटसन (Shane Watson)

2008 में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले शेन वॉटसन ने आईपीएल से ही अपना नाम कमाया और अपनी क्रिकेटिंग स्किल को और भी बेहतर बनाया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी कई मुकाबले खेले। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तानों में से एक वॉटसन ही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल में वह नंबर एक ऑलराउंडर भी माने जाते हैं।

क्योंकि उनके आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले अपने 145 मैचों में कुल 3834 रन बनाए थे। यह रन किसी भी ऑलराउंडर से काफी ज्यादा हैं। उन्होंने आईपीएल में 376 चौके और 190 छक्के लगाए थे। आईपीएल के इन 145 मुकाबले में उनके नाम 92 विकेट भी रहे। यह तमाम आंकड़े शेन वॉटसन (Shane Watson) को सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली क्रिकेटर बनने में मदद करते हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल से 2020 के बाद संन्यास ले लिया। लेकिन उनकी कमी चेन्नई सुपर किंग्स को आज भी खलती होगी।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story