×

किंग्स को पंजा मारने के बाद जोश में हैं बिना दांत के लायंस

Rishi
Published on: 8 May 2017 3:57 PM IST
किंग्स को पंजा मारने के बाद जोश में हैं बिना दांत के लायंस
X

मोहाली : गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना का कहना है, कि आईपीएल के 10वें संस्करण में रविवार रात को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ड्वेन स्मिथ और ईशान किशन की साझेदारी ने टीम के लिए जीत की लय तय की। मैच में गुजरात ने पंजाब को छह विकेट से मात दी। स्मिथ ने गुजरात के लिए सबसे अधिक 74 रन बनाए।

ये भी देखें : ए भाई ! अब मनहूस मत बोलना…सचिन, कोहली के बाद, हमला करने वाले अमला भी !

पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे रैना के लायंस ने 19.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत में स्मिथ और ईशान की 91 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई।

रैना ने कहा, "स्मिथ और ईशान की साझेदारी ने टीम के लिए जीत की लय तय की। इसके बाद मेरी और दिनेश कार्तिक की साझेदारी भी अच्छी रही। मुझे लगता है कि छह ओवरों की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई।"

गुजरात के कप्तान रैना ने कहा, "पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा और मोहित शर्मा की गेंदबाजी अच्छी थी। जब आप 190 रनों का लक्ष्य हासिल करते हो, तो आपको एक अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है और पिछले कुछ मैचों में हम यही कर रहे हैं। टीम में कई खिलाड़ी चोटिल भी हैं। यह सत्र युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story