×

#IPL12 : नाइट राइडर्स की भिडंत किंग्स इलेवन से, कौन करेगा वार किसे मिलेगी हार

आईपीएल 12 के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं।

Rishi
Published on: 27 March 2019 10:48 AM GMT
#IPL12 : नाइट राइडर्स की भिडंत किंग्स इलेवन से, कौन करेगा वार किसे मिलेगी हार
X

कोलकाता : आईपीएल 12 के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं।

ये भी देखें : बीजेपी नेता का दावा- टीएमसी के 100 विधायक जल्द होंगे पार्टी में शामिल

कोलकाता के पास रसेल होंगे तो दूसरी तरफ पंजाब के पास क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने पहले मैच में 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल से भी काफी उम्मीद हैं।

गेंदबाजी में पंजाब सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत पर निर्भर है। मेजबान टीम को रसेल के साथ नीतीश राणा से एक बार फिर शानदार शुरूआत की उम्मीद है।

ये भी देखें : ‘शमशेरा’ के लिए वाणी कपूर ने ली कथक की ट्रेनिंग

टीम :

पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story