×

RIO: वीमेंस डबल्स में ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी हारी, दीपिका का भी थमा सफर

Rishi
Published on: 11 Aug 2016 12:36 PM GMT
RIO: वीमेंस डबल्स में ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी हारी, दीपिका का भी थमा सफर
X

रियो डी जेनेरियो: रियो ओलंपिक में वीमेंस डबल्स में भारत की उम्मीदों को झटका लगा है। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी जापान की आयका ताकाहाशी और मितासु की जोड़ी से ग्रुप-ए के पहले ही मैच में हार गई है। जापानी जोड़ी ने गुट्टा और पोनप्पा को सीधे सेटों में 21-15 और 21-10 से हराया। पहले सेट में हालांकि भारतीय जोड़ी ने कुछ टक्कर दी, लेकिन दूसरे सेट में जापानी टीम ने मुकाबले में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

पहले सेट से ही भारतीय जोड़ी के बीच तालमेल की काफी कमी नजर आईं, जिसका फायदा उठाकर जापान ने पहले सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में जापान पूरी तरह से भारत पर हावी नजर आया और जल्द ही 5 अंकों की बढ़त बना ली। धीरे-धीरे गुट्टा और पोनप्पा पर दबाव बढ़ने लगा और यह जोड़ी इससे बाहर नहीं निकल पाई। ज्वाला और अश्विनी के पास आगे बढ़ने का अभी मौका है। यह ग्रुप चरण का मुकाबला था और कल वह एक बार फिर आगे बढ़ने के लिए कोशिश करेंगी।

Deepika-Kumari

तीरंदाजी में भी हाथ लगी निराशा

बैडमिंटन में हारने के बाद आर्चरी से भी भारत को अच्छी खबर नहीं मिली। दीपिका कुमारी का रियो में सफर प्री-क्वार्टरफाइनल्स में जाकर खत्म हो गया। उन्हें चीनी ताइपे की टेन या टिंग ने वीमेंस इंडिविजुएल आर्चरी इवेंट में हराया। दीपिका को लगातार तीन सेट में शिकस्त मिली।

पहले सेट में दीपिका को 27-28 से मात मिली। दीपिका ने पहले सेट के तीन निशानों में 9,8,10 का स्कोर लगाया, जबकि टिंग ने 10,9,9 के अंक पर निशाने लगाकर 28 का स्कोर बनाया और पहला सेट अपने नाम किया।

दूसरे राउंड में दीपिका से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा करने में नाकामयाब रहीं और 8,9,9 अंकों पर निशाना लगाकर कुल 26 का स्कोर किया। हीं टिंग ने 9,10,10 के अंक पर निशाना साधा और कुल 29 अंक जोड़े।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story