TRENDING TAGS :
आईपीएल : बादशाह के सामने मिली हार तो गंभीर हुए गौतम
कोलकाता : मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 54वें मैच में मिली हार कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के खिलाड़ियों की लापरवाह बल्लेबाजी को दिया। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने कोलकाता को नौ रनों से हराया।
ये भी देखें : वार्नर कहिन : प्लेऑफ में नहीं पहुंचना शर्म की बात होती…बात तो है आपकी
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कोलकाता के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे गंभीर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और 164 रन ही बना सकी।
गंभीर ने कहा, "जिस प्रकार की विकेट पर हम खेल रहे थे, उसमें मुंबई के दिए लक्ष्य को हासिल करना आसान था। अगर हमारे पास एक भी बल्लेबाज ऐसा होता, जो अंत तक पिच पर टिकता तो हम लक्ष्य हासिल कर लेते। बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन में लापरवाही दिखाई। वह कहीं भी शॉट मार रहे थे।"
कप्तान गंभीर ने कहा, "मैंने सोचा कि उन्हें 174 पर रोकना शानदार प्रयास है और हम इस स्कोर को 10 से 12 ओवरों में हासिल कर लेंगे। हालांकि, हमारे पास अच्छे बल्लेबाज नहीं थे। हमें सुधार की जरूरत है। अगर इसी तरह हमने बल्लेबाजी की, तो प्लेऑफ में जाने के कोई मायने नहीं रह जाएंगे।"