×

उभरता सितारा: लक्ष्य सेन बने जूनियर बैडमिंटन में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी

aman
By aman
Published on: 2 Feb 2017 3:19 PM GMT
उभरता सितारा: लक्ष्य सेन बने जूनियर बैडमिंटन में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी
X

नई दिल्ली: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन (15 वर्षीय) जूनियर बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शटलर बन गए हैं। बीएफए की ओर से जारी जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों में लक्ष्य एकमात्र भारतीय हैं।

-जानकारी के अनुसार, लक्ष्य सेन ने आठ टूर्नामेंट खेलकर 16,903 अंक हासिल किए हैं।

-उनसे एक पायदान नीचे चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिया हाओ ली हैं। ली के कुल 16,091 अंक हैं।

-लक्ष्य 10 साल की उम्र से प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।

-बता दें कि इस लक्ष्य की प्रतिभा को देखकर कोच प्रकाश पादुकोण खुद उनकी खास ट्रेनिंग का ध्यान रखते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story