TRENDING TAGS :
Legends League Cricket 2022: मैदान पर फिर नजर आएंगे भारत के दिग्गज खिलाड़ी,सहवाग और युवराज सिंह के बल्ले से बरसेंगे रन
Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पेशेवर खिलाड़ियों की लीग है। इस लीग में एशिया की तीन टीमें हिस्सा लेती है।
Legends League Cricket 2022: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 20 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। यह लीग ओमान में खेले जाएगी। दोनों ही खिलाड़ी इंडिया महाराजा टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पेशेवर खिलाड़ियों की लीग है। इस लीग में एशिया की तीन टीमें हिस्सा लेती है। इंडिया महाराजा के अतरिक्त एशिया की दो टीमें और एक विश्व की टीम है। वहीं इस लीग के आयुक्त भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री हैं।
एलएलसी लीग में हिस्सा लेने वाली इंडिया महाराज की टीम में भारत के कई पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है। चलिए जानते हैं कौन कौन से प्लेयर्स इंडिया महाराजा टीम के हिस्सा हैं।
इंडिया महाराजा टीम स्कॉर्ड- वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुप पठान, ब्रदीनाथ,आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।
एशिया लायंस की टीम
वहीं एलएससी एशिया का दूसरी टीम एशिया लायंस होगी। जिसमें श्रीलंका और पाकिस्तान टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। एशिया लांयस में रावल पिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकम, चमिंडा वास, रोमेश कालूविरर्णा, तिलकरत्न दिलशान, अजहर महमूद, उपूल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं।
आपको बता दें कि एशिया की तीसरी टीम का एलान होना अभी बाकी है। एलएससी लीग में इंडिया महाराजा के बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज और उनके चिर प्रतिद्वंदी गेंदबाज शोएब अख्तर समाने होंगे। दोनों खिलाड़ियों के फैंस अपने पंसदीदा खिलाड़ी का बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मुकाबला का शानदार मौका है।