×

निहाल सरीन की निगाहें 2600 रेटिंग अंक पर, युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर बनना चाहेंगे

चौदह साल के इस खिलाड़ी के नाम 2598 रेटिंग अंक है और वह परिमार्जन नेगी के लगभग एक दशक पुराने रिकार्ड को तोड़ने के काफी करीब है। नेगी ने 2009 में में 15 साल 11 महीने की उम्र में 2600 रेटिंग अंक हासिल किया था।

SK Gautam
Published on: 3 May 2019 1:11 PM GMT
निहाल सरीन की निगाहें 2600 रेटिंग अंक पर, युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर बनना चाहेंगे
X

माल्मो (स्वीडन): निहाल सरीन यहां शुरू हुए टेपे सिगमान एवं कंपनी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2600 अंक रेटिंग हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर बनना चाहेंगे।

चौदह साल के इस खिलाड़ी के नाम 2598 रेटिंग अंक है और वह परिमार्जन नेगी के लगभग एक दशक पुराने रिकार्ड को तोड़ने के काफी करीब है। नेगी ने 2009 में में 15 साल 11 महीने की उम्र में 2600 रेटिंग अंक हासिल किया था।

ये भी देखें: वीजा नियमों का उल्लंघन करने वालों को निर्वासित करेगा श्रीलंका

फिदे के मुताबिक टूर्नामेंट में आठ खिलाड़ी भाग ले रहे जिनकी औसत 2663 रेटिंग अंक हैं।

इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई देश के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा करेंगे जो हाल ही में शेनजेन मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे थे।

वह स्पीडन के हिल्लार्प पेरस्सन के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे जबकि निहाल ईरान के पारहम मागसूदलू के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story