TRENDING TAGS :
UP T20 League के तीसरे सीजन की नीलामी में इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
UP T20 League: मेरठ के भुवनेश्वर कुमार पिछले साल की तरह 2025 में लखनऊ फाल्कन की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्हें टीम की ओर से पिछले साल 30.45 लाख रुपये में रिटेन किया गया है। वहीं समीर रिजवी को कानपुर ने 15 लाख रुपये में ही रिटेन किया है।
UP T20 League (Photo: Social Media)
UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग की नीलामी होनी है। उसको लेकर खिलाड़ियों का इंतजार बुधवार को खत्म हो जाएगा। मेरठ से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का नाम नीलामी लिस्ट में शामिल है। इन्हें यूपी लीग में मौका मिल सकता है। जबकि मेरठ के दस खिलाड़ी पहले ही टीमों की ओर से रिटेन किए जा चुके हैं।
लखनऊ के लिए खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार
मेरठ के भुवनेश्वर कुमार पिछले साल की तरह 2025 में लखनऊ फाल्कन की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्हें टीम की ओर से पिछले साल 30.45 लाख रुपये में रिटेन किया गया है। वहीं समीर रिजवी को कानपुर ने 15 लाख रुपये में ही रिटेन किया है। कानपुर ने तेज गेंदबाज विनीत पंवार और ऑलराउंडर शुभम मिश्रा 4.5 लाख रुपये में रिटेन किए गए हैं।
यह खिलाड़ी किए गए है रिटेन
नोएडा किंग्स ने तेज गेंदबाज अजय कुमार को 5.20 लाख रुपये, काशी रुद्रा ने शिवम मावी को 20.50 लाख रुपये और अजय को 5.20 लाख रुपये में रिटेन किया है। सुनील कुमार को 2.70 लाख रुपये में रिटेन किया गया है। मेरठ मेवरिक्स ने बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा को 15.25 लाख रुपये और तेज गेंदबाज विजय कुमार को 7 लाख रुपये में रिटेन किया है। ये खिलाड़ी तीसरे सीजन में पुरानी टीम से ही खेलते नजर आएंगे।
खिलाड़ियों के स्लॉट 45 खाली
नीलामी में 45 खिलाड़ियों के स्लॉट के लिए 170 खिलाड़ी किस्मत आजमाएंगे। इस नीलामी को ब्रिटिश मॉडल करिश्मा कोटक होस्ट करेंगी। सभी छह फ्रेंचाइजी श्रेष्ठ खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। यूपी टी20 के तीसरे सीजन के मुकाबले 23 अगस्त से लेकर 16 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल की तर्ज पर लखनऊ और कानपुर में खेले जाएंगे।
प्रदेश के जिलों से खिलाड़ी
इस नीलामी में प्रदेश के विभिन्न जिलों मेरठ 22, आगरा 6,अलीगढ़ 3, इलाहाबाद 9, आजमगढ़ 3, बाराबंकी 2, फिरोजाबाद 2, गौतम बुद्ध नगर 8, गाजियाबाद 15, गाजीपुर 3, गोरखपुर 3, झांसी 6, कानपुर 24, लखनऊ 11, मथुरा 2, मुरादाबाद 4, मुज्जफरनगर 6, रामपुर 2, रायबरेली 3 और सहारनपुर से 14 खिलाड़ी शामिल होंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!