×

टेनिस : 58 मिनट में इंडियन वेल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर

Rishi
Published on: 13 March 2018 9:26 AM GMT
टेनिस : 58 मिनट में इंडियन वेल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर
X

इंडियन वेल्स : वर्ल्ड नम्बर-1 रोजर फेडरर ने केवल 58 मिनटों के भीतर ही अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर ने सर्बिया के फिलिप कार्जिनोविक को मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर्नामेंट को पांच बार अपने नाम कर चुके फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग में मंगलवार को खेले गए मैच में फिलिप को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-1 से हराया।

ये भी देखें :टेनिस रैंकिंग : नंबर-1 की कुर्सी पर फेडरर, बन गए सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

फेडरर का सामना अब प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के जैरेमी चाडी4 से होगा। जैरेमी ने हमवतन आदरियान मन्नारिनो को 7-5, 4-6, 6-1 से मात देकर अंतिम-16 दौर में कदम रखा।

स्विट्जरलैंड के स्टार फेडरर ने 2004, 2005, 2006, 2012 और 2017 में इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा, वह 2014 और 2015 में इसके फाइनल तक का सफर तय कर पाए थे। इन दोनों ही खिताबी मुकाबलों में उन्हें सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से हार का सामना करना पड़ा था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story