TRENDING TAGS :
साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार से पूछा- मैंने अपना वादा पूरा किया, कब मिलेगा इनाम ?
रियो ओलंपिक 2016 में कुश्ती में ब्रोंज मैडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने खट्टर सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाते हुए इनाम का रकम ना मिलने का आरोप लगाया है।
चंडीगढ़: रियो ओलंपिक 2016 में कुश्ती में ब्रोंज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है। साक्षी ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है।
-साक्षी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए हरियाणा सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा ‘मेडल का वादा मैंने पूरा किया, इनाम का वादा कब पूरा करेगी सरकार?’
-बता दें. कि रियो ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लाने के बाद हरियाणा सरकार ने साक्षी मलिक के लिए ढाई करोड़ का इनाम देने का एलान किया था।
-ओलंपिक को बीते काफी समय हो गया है मगर साक्षी मालिक के मुताबिक़ अब तक उनको कोई इनाम की राशि नहीं मिली है।
-हालांकि हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने साक्षी के आरोपों को पूरी तरह सिरे से नकारते हुए गलत बताया और कहा, ‘ढाई करोड़ रुपए का चेक पहले ही दिया जा चुका है
-साक्षी मलिक को नौकरी देने के लिए यूनिर्विसिटी में अलग पोस्ट भी बनाई गई है।