×

सरफराज ‘कन्फ्यूज’ थे, पाकिस्तान के पास सोच नहीं थी : तेंदुलकर

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी।

Aditya Mishra
Published on: 17 Jun 2019 9:16 AM GMT
सरफराज ‘कन्फ्यूज’ थे, पाकिस्तान के पास सोच नहीं थी : तेंदुलकर
X

मैनचेस्टर: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी।

भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया।

यह भी पढ़ें,,, मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की

तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा ,‘‘ मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था । इसके बाद जब शादाब खान आये तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिये गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो। यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है ।उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा ।’’

यह भी पढ़ें,,, मैने कभी अपनी लय नहीं खोई थी : कुलदीप यादव

तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते । वहाब ने विकेट के इर्द गिर्द गेंद डालने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका थी ।’’

(भाषा)

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story