×

विराट कोहली ने किया कमाल, सचिन तेंदुलकर और लारा के रिकॉर्ड' को किया ध्वस्त

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Jun 2019 12:11 PM GMT
विराट कोहली ने किया कमाल, सचिन तेंदुलकर और लारा के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
X
कोहली ने जड़ा दोहरे शतकों का 'सिक्सर', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

मैनचेस्टर: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया और सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का पिछला रिकार्ड भी तोड़ा।

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में 37वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। वह इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 12वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। कोहली की यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 417वीं पारी है जबकि तेंदुलकर और लारा 453वीं पारी के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे थे। इनके बाद रिकी पोंटिंग (464), एबी डिविलियर्स (483), जाक कैलिस (491) और राहुल द्रविड़ (492) का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें...चली तबादला एक्सप्रेस, दर्जनों IAS अधिकारियों के ट्रांसफर

भारत की तरफ से तेंदुलकर सबसे पहले इस मुकाम पर पहुंचे थे। उनके नाम पर सर्वाधिक 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। द्रविड़ ने 24,208 रन बनाये हैं। इनके अलावा कुमार संगकारा, पोंटिंग, माहेला जयवर्धने, जाक कैलिस, लारा, सनथ जयसूर्या, शिवनारायण चंद्रपाल, इंजमाम उल हक और डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से अधिक रन बनाये हैं।

कोहली ने 77 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 6613 रन बनाये हैं। उनके नाम पर 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 62 पारियों में 2263 रन दर्ज हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने 232 मैच खेले हैं जिसकी 224 पारियों में उन्होंने 11 हजार से अधिक रन बनाये हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर उनका औसत 56 रन प्रति पारी से अधिक है और उनके नाम पर 66 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें...लुधियाना जेल में कैदियों के बीच झड़प, जेल तोड़ने की कोशिश, मचा हड़कंप

कोहली ने वर्तमान विश्व कप में लगातार चौथी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया। वह विश्व कप में लगातार चार पारियों में ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान हैं। इससे पहले ग्रीम स्मिथ (2007) और आरोन फिंच (2019) ऐसा कर चुके हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story