×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विराट, धवन का बल्ला चमकेगा रणजी में दिल्ली की संभावित टीम में शामिल

Anoop Ojha
Published on: 6 Sept 2017 1:34 PM IST
विराट, धवन का बल्ला चमकेगा रणजी में दिल्ली की संभावित टीम में शामिल
X

लखनऊ: प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में शिरकत करने वाली टीमों में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। इस टीम से विराट कोहली और शिखर धवन सहित इंशात शर्मा ,ऋषभ पंत,गौतम गंभीर जैसे सुर्खियों में रहने वाले खिलाड़ी खेलते रहें है। इस बार भी टीम चुनने वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने परविंदर अवाना को छोड़ कर टीम के संभावित 40 खिलाड़ियों सूची जारी कर दी। 6 अक्टूबर से मैच प्रारंभ होगें। अवाना को टीम में जगह न मिल पाने की वजह से वो नाराज है। उनका कहना है कि मुझे साल भर पहले चिकनगुनियां हुआ था, उस समय मै काफी कमजोर हो गया था पर इस सीजन के लिए मै फिट हूॅ फिर भी मेंरा चयन टीम के लिए नहीं हुआ। अवाना ने पिछले एक साल से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नही लिया।

28 टीमों के बीच खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता 1934 में पहली बार खेली आयोजित हुई थी। मुबंई ने अब तक सर्वाधिक 41बार इस प्रतियोगिता को जीता है। रणजी टाफी के इस सीजन में पूर्वोत्तर के राज्य भी खेेलने को इच्छुक हैं पर उनको बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति अनुमति नहीं दे रही है। त्रिपुुरा ने 1985.86 में पहली बार रणजी खेला था। असम को तो 2002.2003 में पहली बार मौका मिला। पूर्वोत्तर के रज्यों को रणजी के इतिहास मे खेलने का मौका ही नही मिला। इस सीजन के लिए नार्थइस्ट के 6 राज्य मिल कर एक टीम में खेलने का फार्मूला बीसीसीआई को सुझाया है जिसके लिए पूर्वोत्तर क्रिकेट राज्य संघ के संयोजक नबा भट्टाचार्य के प्रतिनिधि 8 सितंबर को दिल्ली में सीओए से मिलेंगे।पूर्वोत्तर 6 राज्य अभी बोर्ड के पूर्ण सदस्य नहीं है। लोढ़ा समिति की सिफारशों के अनुसार इन 6 राज्यों को बोर्ड का पूर्ण सदस्य बनना चाहिए। इन राज्यों में अरूणाचल प्रदेश,मणिपुर,मेघालय,नागालैण्ड,सिक्किम और मिजोरम है।

कौन थे रणजीत सिंह जिनके नाम पर आठ दशक से चल रही प्रतियोगिता

रणजीत सिंह भारत के ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हे अंग्रेजों के टीम में खेलने का मौका मिला। 15 टेस्ट मैच खेलते हुए रणजीत सिंह ने कुल 989 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर रणजी ट्रॉफी का नाम रखा गया।72 शतक, 24692 रन और 109 हाफ सेंचुरी लगाने वाले रणजीत सिंह के नाम पर इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता का रख गया है।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story