×

वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया से हुई बड़ी भूल, अब बन गया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने कहा,‘‘ सवाल यह है कि ऐसे हालात में क्या आपको अनुभव के आधार पर धोनी को ऊपर नहीं भेजना चाहिये था। आखिर में वह लगातार जडेजा से बात करता रहा और हालात उसके नियंत्रण में थे।’’

Manali Rastogi
Published on: 11 July 2019 9:32 AM GMT
वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया से हुई बड़ी भूल, अब बन गया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
X
वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया से हुई बड़ी भूल, अब बन गया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

मैनचेस्टर: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर उतारकर भारी गलती की। हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को धोनी से पहले भेजा गया जब भारत के चार विकेट 24 रन पर निकल गए थे।

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद मोदी की कैप्टेंसी में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी!

लक्ष्मण ने कहा ,‘‘ धोनी को पंड्या से पहले भेजा जाना चाहिये था । यह भारी तकनीकी चूक थी। धोनी को दिनेश कार्तिक से पहले आना चाहिये था । 2011 में वह युवराज सिंह की जगह चौथे नंबर पर आये और विश्व कप जिताया।’’ गांगुली ने कहा कि बात सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी की नहीं बल्कि दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाजों पर उनके प्रभाव की भी थी।

ऋषभ पंत और पंड्या खराब शाट खेलकर आउट हुए। गांगुली ने कहा ,‘‘ भारत को उस समय अनुभव की जरूरत थी। पंत के क्रीज पर रहने के समय धोनी साथ होते तो उसे हवा के विपरीत वह शाट नहीं खेलने देते। इंग्लैंड में यह काफी अहम है।’’

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: हार के बाद धोनी के संन्यास पर बोले कोहली, जानें मामला

उन्होंने कहा,‘‘ धोनी को ऊपर भेजना चाहिये था। आपको उसके शांत स्वभाव की उस समय जरूरत थी। वह रहते तो ऐसे विकेट नहीं गिरते। जडेजा की बल्लेबाजी के समय धोनी थे और दोनों का तालमेल गजब का था। सातवें नंबर पर धोनी को भेजना गलत था।’’

सचिन तेंदुलकर ने कहा,‘‘ सवाल यह है कि ऐसे हालात में क्या आपको अनुभव के आधार पर धोनी को ऊपर नहीं भेजना चाहिये था। आखिर में वह लगातार जडेजा से बात करता रहा और हालात उसके नियंत्रण में थे।’’

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: इंडिया को हराने के बाद धोनी पर केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा,‘‘ हार्दिक की जगह धोनी को ऊपर भेजना चाहिये था। कार्तिक को पांचवें नंबर पर भेजना समझ से परे था।’’ गांगुली ने कहा,‘‘ चयनकर्ता पिछले डेढ साल में मध्यक्रम का संयोजन नहीं बना सके। हर बार रोहित और विराटपर निर्भर नहीं रह सकते।’’

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के नाम हुआ यह रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के तीन शीर्ष बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एक रन पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर, टूट गईं करोड़ों लोगों की उम्मीदें

ऐसा पहले किसी मैच में नहीं हुआ कि किसी टीम के पहले तीन बल्लेबाज एक एक रन पर आउट हुए हों। लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज नॉकआउट में पहली चुनौती का ही सामना नहीं कर सके।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story