डिप्टी सीएम ने बनाई कमेटी: AKTU के कुलपति हैं अध्यक्ष, करेंगे ये अहम काम
प्रदेश में सभी स्तर के छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गठित समिति की मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने माध्यमिक, उच्च, बेसिक व प्राविधिक शिक्षा के अधिकारियों से विभाग द्वारा कोराना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों तथा किए जा रहे कार्यों और भविष्य के लिए बनाई गई रणनीति की जानकारी भी ली।