कबूतरों की लड़ाई ने लगाई पावर हाउस में आग, मचा हडकंप
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आधा घंटा की मेहनत के बाद आग को काबू में कर लिया। बिजली विभाग के जेई विनम्र पटेल की माने तो तार पर दो कबूतर लड़ रहे थे जिससे शॉर्ट सर्किट के चलते आग की चिंगारी सूखे पत्तों में गिरी थी जिससे आग फैली।