हाथी के ऊपर फेंका जलता टायर, हुई दर्दनाक मौत, सामने आया रुलाने वाला वीडियो
नीलगिरी के मसिनागुड़ी क्षेत्र में किसी ने टायर में आग लगाकर एक 40 वर्षीय एक हाथी के ऊपर फेंक दिया, जिसके बाद ये जलता हुआ टायर हाथी के कान में जाकर फंस गया। दर्द से तड़प रहा हाथी इधर-उधर भागने लगा। जिससे उसके कान के आसपास का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।
फिर हाथी की मौत: कई दिनों से था घायल, तड़प कर हुई मौत
केरल के पलक्कड जिले में गर्भवती हथिनी के साथ हुई क्रूरता की घटना को बीते अभी दस दिन ही हुए कि इस बीच एक और हाथी की मौत की खबर सामने आई है।