गर्भवती हथिनी की मौत का मामलाः राज्य में हुई पहली गिरफ्तारी
केरल के पलक्कड में गर्भवती हथिनी को अनानास में बारूद भर के खिलने की घटना ने पूरे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है।
हाथी चंचलकली के किस्सेः रुला देती है यादें, बड़ा प्यारा था वो समय
हाथी तक़रीबन तीन सौ किलो तक खाना खा जाता था। डेढ़ सौ लीटर पानी पी जाता था। तब पानी के लिए भी कुएं या हैंडपंप ही होते थे। हाथी तालाब का पानी नहीं पीता था हाँ वो तालाब में नहाता ज़रूर था। हाथी को रोज़ नहाने की तलब भी होती थी और ज़रूरत भी।