Samsung Galaxy Z Fold 6 Best Deal: Amazon दे रहा है Samsung Galaxy Z Fold 6 पर 35,000 रुपये की छूट, देखें ऑफर्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 Best Deal: प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है

Anjali Soni
Published on: 14 April 2025 10:25 AM IST
Samsung Galaxy Z Fold 6 Best Deal
X

Samsung Galaxy Z Fold 6 Best Deal(photo-social media)

Samsung Galaxy Z Fold 6 Best Deal: Everyone dreams of buying a premium foldable smartphone, but many people are unable to buy it after seeing its price. ऐसे में सभी जबरदस्त ऑफर्स का इंतज़ार करते हैं। अब सैमसंग के दीवानों के पास सुनहरा मौका है! Amazon India सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को भारी छूट पर दे रहा है। नेक्स्ट-जेन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के जल्द ही आने की उम्मीद है, मौजूदा फ्लैगशिप की कीमत में 35,000 रुपये से अधिक की कटौती हुई है, जो इसे एक अच्छा सौदा बनाता है। चलिए स्मार्टफोन पर मिल रही सभी डील्स पर नजर डालते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 डिस्काउंट डिटेल

इस स्मार्टफोन को 1,64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अमेज़न पर 33,526 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। अंतिम कीमत घटकर सिर्फ़ 1,31,473 रुपये रह गई है। HDFC बैंक सहित चुनिंदा बैंक कार्ड पर फ्लैट 1,500 रुपये की छूट है। एक्सक्लूसिव EMI डिस्काउंट से HDFC EMI ट्रांजैक्शन पर 3,250 रुपये की अतिरिक्त छूट पाएं। किफ़ायती EMI प्लान 6,374 रुपये/माह से शुरू, नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड इन करने पर 22,800 रुपये तक की छूट पाएं (मॉडल और कंडीशन के हिसाब से कीमत अलग-अलग होती है) अतिरिक्त मन की शांति के लिए 8,999 रुपये में कुल प्रोटेक्शन प्लान उपलब्ध है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में एलिगेंट नेवी या सिल्वर शैडो फ़िनिश कलर उपलब्ध है।

देखें फीचर्स

आईप्ले: इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7.6 इंच का QXGA+AMOLED डिस्प्ले जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और प्राइमरी डिस्प्ले की 2600nits तक की पीक ब्राइटनेस है + 6.3 इंच का HD+ डायनामिक AMOLED 2x कवर स्क्रीन है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए रे ट्रेसिंग सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 है।

स्टोरेज: 12GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज है।

कैमरा: OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस + 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस + 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस और कवर स्क्रीन पर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा + मेन स्क्रीन पर 4-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है।

बैटरी: फ़ोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story