TRENDING TAGS :
iQOO Neo 10 Display Detail: सामने आई iQOO Neo 10 की डिस्प्ले डिटेल, मिलेगा हीट डिसिपेशन सिस्टम
iQOO Neo 10 Display Detail: iQOO Neo 10 इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च होने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, Vivo सब-ब्रांड आगामी पेशकश के मुख्य स्पेसिफिकेशन को टीज़ कर रहा है।
iQOO Neo 10 Display Detail(photo-social media)
iQOO Neo 10 Display Detail: iQOO Neo 10 इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च होने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, Vivo सब-ब्रांड आगामी पेशकश के मुख्य स्पेसिफिकेशन को टीज़ कर रहा है। अब, iQOO ने Neo 10 स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा और कूलिंग सिस्टम की जानकारी सामने आई है। यह डिवाइस पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए iQOO Z10 Turbo Pro का रीबैज्ड वर्शन लगता है, लेकिन इसमें कुछ अंतर हैं।
जानें iQOO Neo 10 डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स
iQOO Neo 10 में 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले होगी। इसमें बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए 5,500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले को सेगमेंट में सबसे ब्राइट बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये से कम बताई जा रही है। बैक पैनल पर स्मार्टफोन के स्क्वरकल कैमरा आइलैंड में OIS-सक्षम 50MP Sony मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इस डिवाइस में आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि iQOO Z10 Turbo Pro में 16MP का कैमरा है। अंदर की तरफ, iQOO Neo 10 में गर्मी को दूर करने के लिए 7000mm² का अल्ट्रा-लार्ज VC कूलिंग सिस्टम होगा।
मिलेंगे ये फीचर्स
iQOO Neo 10 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ-साथ इन-हाउस Q1 चिप होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज तकनीक होगी। इस डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी होगी जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन इन्फ़र्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। iQOO Neo 7 2023 में आखिरी नॉन-प्रो नियो फोन था। पिछले साल Vivo सब-ब्रांड ने केवल iQOO Neo 9 Pro लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 35,999 रुपये थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge