TRENDING TAGS :
Electric Blanket: अब ठंड में आपको नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत, इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट सर्दियों में देगा आपको गुनगुनी गर्माहट सा एहसास
Electric Blanket: इसके इस्तेमाल से आपको ठंड से काफी ज्यादा राहत मिलेगी। वहीं हीटर में तेजी से यूज होने वाली बिजली की खपत में बचत होती है।
Electric Blanket: सर्द हवाओं ने अब अपना काम शुरू कर दिया है। बाजार से लेकर घरों की वार्डरोब में अब गर्म कपड़े अपनी जगह बना रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिक अपलाइंसेज की बात करें तो इस समय सर्दी से बचाव के लिए कई तरह के उपकरण मार्केट की शोभा बढ़ा रहें हैं। ठंड से बचने के लिए लोग इनकी खरीदारी करना भी शुरू कर चुके हैं। इसी क्रम में आज कल बॉडी वार्मर हीटिंग ब्लैंकेट की भी काफी चर्चा है। इस हीटिंग ब्लैंकेट को यूज में लाने के बाद अब रूम हीटर का प्रयोग काफी कम होने वाला है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट कड़कती ठंड में आपके बिस्तर को गुनगुनी गर्माहट के साथ आपको सर्दी में गर्मी का एहसास दिलाता हैं। इसकी खूबियों की बढ़ती चर्चा के चलते हीटिंग ब्लैंकेट की इन दिनों सर्दी के मौसम की शुरुवात के साथ ही काफी ज्यादा डिमांड हो रही है। हीटिंग ब्लैंकेट का इस्तेमाल आप सर्दी में रजाई की तरह कर सकते हैं या फिर बेड पर चादर की तरह बीच कर भी आप इसे इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको ठंड से काफी ज्यादा राहत मिलेगी। वहीं हीटर में तेजी से यूज होने वाली बिजली की खपत में बचत होती है। आप खुद को भी गर्म रखने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से जुड़े डिटेल्स के बारे मे....
वार्मज़्ज़ चेकर्ड इलेक्ट्रिक कंबल की खूबियां
वार्मज़्ज़ चेकर्ड इलेक्ट्रिक कंबल की खूबियों की बात करें तो इस हीटिंग ब्लैंकेट का नाम वार्मज़्ज़ चेकर्ड इलेक्ट्रिक है। इस कंबल का पर्पज कड़कती ठंड में आपके बिस्तर को गर्म बनाए रखना है। सर्दियों में इस तरह की चादर को लोग विदेशों में काफी ज्यादा पसंद करते हैं वहीं अब अपने देश में भी लोग सर्दी के मौसम के लिए इसे काफी सुविधाजनक मानते हैं। बेड शीट वॉर्मर के तौर पर ये ब्लैंकेट काम करता है जिसे आप अपने बिस्तर पर बिछा सके।
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट के उपयोग में रखे कुछ खास बातों का ध्यान
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट सर्दी के मौसम में हर उम्र के लोगों को जहां बेहद आराम देने का काम करता है वहीं एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होने के नाते हमें इसके उपयोग में कुछ खास सावधानियों का भी ख्याल रखना होता है। खास कर इसके उपयोग में बुजुर्गों और बच्चों को लेकर ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि ये गैजेट सुरक्षा कवरेज से लैस है लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए जरूरी है कि जब इसका उपयोग बच्चों और बुजुर्गों के लिए किया जा रहा हो तब इसे थोड़ी थोड़ी देर पर ऑफ करते रहें, लगातार ऑन न रखें साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त इसे पूरी तरह से ऑफ कर दें। साथ ही घर में पले पेट्स यानी डॉग और कैट को भी इस ब्लैंकेट से दूर ही रखें, क्यूंकि उनके पंजों के शार्प नेल्स इस ब्लैंकेट को डैमेज कर सकते है। इसी के साथ एक और बात का खयाल काफी ज्यादा रखने की जरूरत है। वो ये है कि ब्लैंकेट को पावर सॉकेट से कनेक्ट करने से पहले उसे पूरी तरह खोल कर बेड पर फैला दें, तह करके कभी इस ब्लैंकेट को पावर प्वाइंट से नहीं जोड़ना चाहिए। ये ब्लैंकेट आम ब्लैंकेट की तरह नहीं है ये एक इलेक्ट्रिक गैजेट की तरह है। इसलिए पानी के नीचे या वाशिंग मशीन में इसे वाश नहीं करना चाहिए।
ये एक वॉशेबल ब्लैंकेट नहीं है। यहां तक कि अगर ब्लैंकेट सर्फेस को हमेशा नीट क्लीन और ड्राई रखना चाहिए। ब्लैंकेट पर अगर पानी या फिर कोई तरल पदार्थ गिर जाए तो आपको तुरंत इसे पावर प्लग से डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए।
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की क्या होगी कीमत और उपलब्धता
सर्दी के मौसम में बड़ा ही आराम दायक साबित होने वाला इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट काफी समय से विदेशों में लोकप्रियता हासिल कर रहा है वहीं अब ये कमर्शियल वेबसाइट के जरिए हमारे देश में भी अपनी खूबियों के चलते डिमांड में बना हुआ है। वहीं अब ये ओपन मार्केट में भी अपनी पहुंच बना चुका है। इस ब्लैंकेट की वास्तविक कीमत 1,999 रुपये है। लेकिन मौजूदा समय में अगर आप इस ब्लैंकेट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर इसे सिर्फ 949 रुपये में आप हासिल कर सकते है।