TRENDING TAGS :
Haier C90, C95 OLED TVs Launch: डॉल्बी विजन IQ के साथ हायर ने लॉन्च किए दो जबरदस्त स्मार्ट टीवी, जानें इसकी कीमत और खासियत
Haier C90, C95 OLED TVs Launch: हायर ने भारत में दो नए OLED टीवी लॉन्च किए हैं, जिनका नाम हायर C90 और हायर C95 है।
Haier C90, C95 OLED TVs Launch(photos-social media)
Haier C90, C95 OLED TVs Launch: हायर ने भारत में दो नए OLED टीवी लॉन्च किए हैं, जिनका नाम हायर C90 और हायर C95 है। दोनों टीवी Google TV OS पर चलते हैं और तस्वीरों के लिए डॉल्बी विजन IQ और आवाज़ के लिए डॉल्बी एटमॉस से लैस हैं। हायर C90 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध होगा, जबकि हायर C95 को 55-इंच और 65-इंच मॉडल में खरीदा जा सकता है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
जानें हायर C90, C95 की कीमत
दोनों हायर टीवी 1 मई, 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आप इन्हें हायर इंडिया की वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीद सकते हैं। हायर C90 की शुरुआती कीमत 1,29,990 रुपये है, जबकि हायर C95 की शुरुआती कीमत 1,56,990 रुपये है। इसके साथ ही आपको कई ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे।
मिलेंगे ये फीचर्स
डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो दोनों टीवी में डॉल्बी विज़न IQ और HDR 10+ सपोर्ट के साथ OLED पैनल है। C90 मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जबकि C95 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
गेमिंग फीचर: दोनों ही टीवी में स्क्रीन टियरिंग को कम करने के लिए AMD Freesync प्रीमियम दिया गया है, लेकिन C95 ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) को भी सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर: आपको दोनों पर Google TV मिलता है, जिसका मतलब है कि अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलेंगे। ऐप्स की Google Play लाइब्रेरी और अन्य फीचर्स दिए गए है ।
कनेक्टिविटी: टीवी में HAICAST, Chromecast, ब्लूटूथ साउंड कास्ट, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे IO विकल्प हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge