×

itel Zeno 5G Launch: इतनी सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ itel Zeno 5G, जानें कीमत और फीचर्स

itel Zeno 5G Launch: itel ने Zeno 5G नाम से एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जिनका बजट कम है

Anjali Soni
Published on: 11 Jun 2025 10:47 AM IST
itel Zeno 5G Launch
X

itel Zeno 5G Launch(photo-social media)

itel Zeno 5G Launch: itel ने Zeno 5G नाम से एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जिनका बजट कम है, लेकिन इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। इसलिए, भले ही यह वर्तमान में 10,000 रुपये से कम में उपलब्ध है, लेकिन इसमें Zeno 10 की तुलना में बेहतर स्पेक्स हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जानें itel Zeno 5G की भारत में कीमत

itel Zeno 5G को Amazon India पर 10,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन, लॉन्च ऑफर के तहत, आप 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 9,299 रुपये हो जाती है। इसमें केवल एक ही 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल है। आप इसे तीन कलर में चुन सकते हैं, अर्थात, कैल्क्स टाइटेनियम, शैडो ब्लैक और वेव ग्रीन कलर में यह उपलब्ध है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो आगे की तरफ, आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डायनामिक बार और PANDA MN228 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। कंपनी खरीद के 100 दिनों के भीतर मुफ़्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है।

प्रोसेसर: Zeno 5G के दिल में MediaTek Dimensity 6300 चिप है, जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है और 2.4GHz क्लॉक स्पीड तक परफॉर्म कर सकती है।

कैमरे: पीछे की तरफ, फ़ोन में 50MP का मुख्य कैमरा है, और आगे की तरफ, आपको 8MP का सेल्फी स्नैपर मिलता है।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 10W चार्जिंग स्पीड के साथ 5,000mAh की सेल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story