TRENDING TAGS :
Apple Stores India: अब मेड इन इंडिया होंगे सभी आईफोन, टिम कुक ने किया बड़ा ऐलान
Apple Stores India: Apple ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाले हैं। कंपनी ने पहले से ही भारत में अपने दो स्टोर ओपन कर रखे हैं
Apple Stores India(photo-social media)
Apple Stores India: Apple ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाले हैं। कंपनी ने पहले से ही भारत में अपने दो स्टोर ओपन कर रखे हैं, जिसमें एक स्टोर आपको नई दिल्ली में देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरा स्टोर मुंबई में है। अब जल्द ही यह भारत में और स्टोर खोलेगी। इस बात का एलन खुद कंपनी के मालिक टिम कुक ने किया है।
Apple जल्द ही भारत में और Apple स्टोर खोलेगा
Apple इस साल के अंत में भारत में नए रिटेल स्टोर खोलेगा। अभी कंपनी ने आने वाले एप्पल स्टोर्स की नंबर और लोकेशन अभी शेयर नहीं की है, बता दें कि कुक का यह बयान इस खबर के तुरंत बाद आया है कि एप्पल जल्द ही भारत में चार नए एप्पल स्टोर खोलने जा रहा है। ये स्टोर बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और नोएडा में होंगे। एप्पल ने कथित तौर पर इन चार भारतीय शहरों में से दो में स्थानों को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी पुणे के कोपा मॉल में एप्पल स्टोर खोल सकती हैं, तो वहीं दूसरा एप्पल स्टोर नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में ओपन हो सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अभी भी बेंगलुरु और मुंबई में अपने रिटेल स्टोर खोलने के लिए जगह ढूंढ रही हैं। अगर यह रिपोर्ट सच है, तो आने वाला एप्पल स्टोर एप्पल बीकेसी के बाद मुंबई में कंपनी का दूसरा रिटेल स्टोर होगा। जैसा कि पहले बताया गया है, एप्पल पहले से ही भारत में दो रिटेल स्टोर चलाता है। जबकि एप्पल बीकेसी, जो मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में लोकेटेड है, का उद्घाटन 18 अप्रैल, 2023 को हुआ था।
जानें अन्य जानकारी
भारत में एप्पल के अपकमिंग स्टोर के बारे में जानकारी शेयर करने के अलावा, कुक ने यह भी कन्फर्म किया है कि जून में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones का मूल देश भारत होगा। उन्होंने कहा, "जून तिमाही के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones का मूल देश भारत होगा और अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी iPad, Mac, Apple Watch और AirPods का मूल देश वियतनाम होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge