TRENDING TAGS :
OPPO K13 Turbo Price: सामने आई OPPO K13 Turbo की कीमत, देखें फीचर्स
OPPO K13 Turbo Price: ओप्पो ने 21 अप्रैल, 2025 को भारत में ओप्पो K13 5G हैंडसेट लॉन्च किया था। अब, यह मिड-रेंज हैंडसेट, ओप्पो K13 टर्बो जून के महीने में लॉन्च होने वाला है।
OPPO K13 Turbo Price(photo-social media)
OPPO K13 Turbo Price: ओप्पो ने 21 अप्रैल, 2025 को भारत में ओप्पो K13 5G हैंडसेट लॉन्च किया था। अब, यह मिड-रेंज हैंडसेट, ओप्पो K13 टर्बो जून के महीने में लॉन्च होने वाला है। इसमें कूलिंग फैन, RGB लाइटिंग और स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट जैसे फ़ीचर शामिल होंगे। इसके स्पेक्स के अलावा, हाल ही में लीक हुई जानकारी ओप्पो K13 टर्बो की कीमत के बारे में भी बताती है। चलिए इसके सामने आई कीमत पर नजर डालते हैं।
जानें ओप्पो K13 टर्बो की कीमत लीक
OPPO K13 Turbo की सही कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन मिड-रेंज कैटेगरी में आएगा, जो किफ़ायती और परफॉरमेंस के बीच संतुलन बनाए रखेगा। लीक से संकेत मिलता है कि भारत में OPPO K13 Turbo की शुरुआती कीमत 19,990 रुपये हो सकती है। कीमत के साथ इसके फीचर्स भी जबरदस्त होगी। इसकी डिज़ाइन बेहद प्रीमियम लुक देगी।
मिलेंगे ये फीचर्स
OPPO K13 Turbo गेमर्स के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जिसमें हाई-परफॉरमेंस स्पेक्स दिए गए हैं। यह भारत में 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस भी हो सकता है।
डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो 6.71-इंच 1.5K 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है।
प्रोसेसर: प्रोसेसर के स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर है।
बैटरी: बैटरी के लिए OPPO K13 Turbo 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी है।
कैमरा: कैमरा की बात करें तो OPPO K13 Turbo 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा शामिल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge