×

OPPO Reno 14 Series Launch: 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुई ओप्पो रेनो 14 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO Reno 14 Series Launch: OPPO Reno14 सीरीज़ को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं - OPPO Reno14 और OPPO Reno14 Pro।

Anjali Soni
Published on: 16 May 2025 10:34 AM IST (Updated on: 16 May 2025 10:46 AM IST)
OPPO Reno 14 Series Launch
X

OPPO Reno 14 Series Launch(photo-social media)

OPPO Reno 14 Series Launch: OPPO Reno14 सीरीज़ को चीन में लॉन्च किया गया है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं - OPPO Reno14 और OPPO Reno14 Pro। यह नई लाइनअप Reno 13 सीरीज़ की जगह लेती है, जो नवंबर 2024 में लॉन्च हुई थी और जनवरी 2025 में ₹37,999 की शुरुआती कीमत पर भारत में आई थी। Reno14 सीरीज़ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और Android 15-आधारित ColorOS 15 पर चलती है।

जानें OPPO Reno 14, OPPO Reno 14 Pro की कीमत

OPPO Reno14 की कीमत चीन में 2,799 युआन (लगभग 33,189 रुपये) से शुरू होती है। यह रीफ़ ब्लैक, पिनेला ग्रीन और मरमेड कलर वेरिएंट में आता है।

चीन में OPPO Reno14 Pro की शुरुआती कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,511 रुपये) है। यह रीफ ब्लैक, मरमेड कलर वेरिएंट में आता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की लिए OPPO Reno 14 Pro में 6.83-इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8450 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) द्वारा संचालित है।

स्टोरेज: इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज स्पेस है।

कैमरा: Reno 14 Pro में आगे की तरफ 50MP का कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x अल्ट्रा HD ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है।

सॉफ्टवेयर: यह एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है।

बैटरी: ओप्पो रेनो 14 प्रो में 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ 6,200mAh की बैटरी है।

जानें ओप्पो रेनो 14 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो रेनो 14 में 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1256 x 2760 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन है।

स्टोरेज: स्टोरेज के लिए इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज स्पेस है।

कैमरे: कैमरे की बात करें तो रेनो 14 में 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का वाइड-एंगल लेंस, OIS के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस, 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x अल्ट्रा HD ज़ूम और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है।

सॉफ्टवेयर: यह एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है। बैटरी: Reno14 में 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story