×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Poco M5 भारत में 5 सितंबर को किया जाएगा पेश, इन फीचर्स से लैस होगा स्मार्टफोन, देखें फुल स्पेसिफिकेशन

POCO M5 Launch Date : पोको इंडिया ने घोषणा की है कि वह अगले महीने 5 सितंबर को भारत में अपनी अगली पीढ़ी के एम-सीरीज़ स्मार्टफोन Poco M5 को लॉन्च करेगी।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 30 Aug 2022 9:00 AM IST
Poco M5
X

Poco M5 (Image Credit : Social Media)

POCO M5 Launch Date : POCO M5 स्मार्टफोन को पोको इंडिया (Poco India) अगले महीने 5 सितंबर, 2022 को शाम 5:30 बजे ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान भारत में पेश करेगी। अगली पीढ़ी के एम-सीरीज़ स्मार्टफोन को Poco M4 सीरीज के स्मार्टफोन्स का सक्सेसर बताया जा रहा है। आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कम्पनी की ओर से कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं कि गयी है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है बता दें कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन में 4G कनेक्टिविटी होगी। फ्लिपकार्ट पर Poco M5 के लिए एक समर्पित पेज से पता चला है कि फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और यह मीडियाटेक हेलियो द्वारा संचालित होगा।

POCO M5 Specifications

POCO M5 स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। जिससे आप बैटरी ड्रैनेज की चिंता किये बिना लंबे वक्त तक मूवी, गेमिंग, कॉलिंग और इंटरनेट समेत अन्य कामों को फ़ोन पर कर सकते हैं। इस नवीनतम स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर दिया जाएगा जिसे 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। आगामी Poco M5 स्मार्टफोन के कैमरा विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कंपनी द्वारा साझा किए गए आगामी स्मार्टफोन की छवियों से पता चलता है कि फोन एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा है ओस-ड्रॉप पायदान के अंदर स्थित है।

POCO M5 स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी होगा, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा जिसके साथ आप काफी अच्छे ग्राफिक्स में मूवी और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। यह Android 12-आधारित FunTouch OS 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलने के लिए तैयार है। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन में डुअल-सिम 4G, ब्लूटूथ 5.0, कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की ओर इशारा किया गया है।

Poco M5 Price

Poco M5 स्मार्टफोन के भारत में 15,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आने की संभावना है। हालांकि कम्पनी की ओर से फिलहाल कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जा जानकारी साझा नहीं कि गयी है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story