TRENDING TAGS :
Realme Neo7 Turbo Launch: Realme ने लॉन्च किया कम बजट वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Realme Neo7 Turbo Launch: Realme Neo7 Turbo को चीन में एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कम बजट के साथ-साथ आपको जबरदस्त फीचर्स भी दे रहा है।
Realme Neo7 Turbo Launch(photo-social media)
Realme Neo7 Turbo Launch: Realme Neo7 Turbo को चीन में एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कम बजट के साथ-साथ आपको जबरदस्त फीचर्स भी दे रहा है। इससे पहले कंपनी ने Realme Neo 7 SE और Neo 7x को चीन में इस फरवरी में लॉन्च किया गया था। चलिए अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
जानें Realme Neo7 Turbo की कीमत
Realme Neo7 Turbo की शुरुआती कीमत CNY 1,099 (लगभग 23,000 रुपये) है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है। यह हैंडसेट कुल पांच मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है, और वर्तमान में चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Realme Neo7 Turbo दो कलर ऑप्शन में आता है, जिमसें एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक और ट्रांसपेरेंट ग्रे शामिल है।
मिलेंगे ये फीचर्स
डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो Realme Neo7 Turbo में 6.80-इंच 1.5K (2800×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्पेसिफिकेशन के आधार पर, यह फोन स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस के साथ ब्राइट डिस्प्ले ऑफर करेगा।
प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है, जिसे Arm Immortalis-G720 GPU के साथ जोड़ा गया है।
रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें 12GB तक डायनेमिक रैम भी है।
कैमरा: कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS+EIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP OV08D10 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, आपको Neo7 Turbo पर 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी, चार्जिंग: Realme Neo7 Turbo में 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,200mAh की बैटरी पैक करता है। यह स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी बैटरी क्षमताओं में से एक है, जो सामान्य उपयोग पर आपको आराम से दो दिन तक चल सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge